POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। Guest post :- (सिंहनीवाला) देहरादून,उत्तराखंड से रचनाकार - सुखदेव प्रसाद गौड़ की कविता:- (मां पर क...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
(सिंहनीवाला) देहरादून,उत्तराखंड से रचनाकार - सुखदेव प्रसाद गौड़ की कविता:-
(मां पर कविता- हिंदी कविता/Maa par kavita- Hindi kavita)
मां
दुनिया से तू न्यारी मां, सारे जग से प्यारी मां!
ज्योतिपुंज अनमोल है, मन की तू फुलवारी मां !!
सुन्दर बचपन तेरा प्यार, वही था तेरा संसार!
दुनिया में अनमोल है, तेरी ममता तेरा प्यार !!
तू भगवान की सूरत है, तू ममता की मूरत है !
तू ही घर की रौनक है, तेरा अहसास ही जन्नत है !!
तू अमृत भरी गागर है, तू प्रेम-रस का सागर है !
तू ममता की देवी है, तू ज्ञान का भवसागर है !!
तू परिवार की आपूर्ति है, तू सच्चाई की प्रतिमूर्ति है !
धैर्य के मानस-पटल पर, स्वर्णिम सपनों की पूर्ति है !!
तू जन-जन की पुकार है, पवित्र रिश्तों का संसार है !
संस्कारों के प्रतिबिंब में, तू देती प्यार-दुलार है!!
तू माथे की मां चन्दन है, जन्म-जन्मों का बन्धन है!
पवित्रता के रूप में मां, शत-शत तुझे नमन है!!
मेरे दिल की है फ़रियाद, सारा जहां रहे आबाद !
शक्तिपुंज है इस धरा में, मां तेरा ही आशीर्वाद !!
More poems you may like written by सुखदेव प्रसाद गौर :-
More poems you may like from poetry in hindi :-
विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-
Short - stories you may like :-
 

 
							     
							     
							     
							     
 
COMMENTS