POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। Guest post :- (सिंहनीवाला) देहरादून,उत्तराखंड से रचनाकार-सुखदेव प्रसाद गौड़ की कविता:- (तितली रान...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
(सिंहनीवाला) देहरादून,उत्तराखंड से रचनाकार-सुखदेव प्रसाद गौड़ की कविता:-
तितली रानी बड़ी सयानी
रंग-बिरंगी तितली रानी,
फूल पत्तियां भोजन पानी,
पंख हिलाती कुछ इठलाती,
लगती है ओ बड़ी सयानी।
सुन्दर-सुन्दर पंख सजीले,
लाल गुलाबी नीले पीले,
सतरंगी है रूप निखारा,
सुन्दर फूलों के संग जीले।
फूलों का रस पीती है,
महीने-भर जी लेती है,
एहसास प्रेम से मन को,
सतरंगी कर जाती है।
अहोभाग्य अब धन्य है मेरा,
तितली ने घर किया बसेरा,
चारों-ओर रौनक है छाई,
खुशहाली का हुआ सवेरा।
आओ प्यारी तितली रानी,
बात मुझे है तुम्हें सुनानी,
मनमोहक है रूप तुम्हारा,
रंग रूप की हो महारानी।
मेरे घर में आती हो,
सुन्दर रूप सजाती हो,
बलखाती-इठलाती घर में,
सबके मन को भाती हो।
घर में तितली का मंडराना,
क़िस्मत से ही उसे है पाना,
रूप-रंग और स्वर्णिम आंखें,
कुदरत का अनमोल खज़ाना।
COMMENTS