धूप का एक टुकड़ा Dhoop ka ek tukada - A hindi poem

Poetry in Hindi - कविताओं का संकलन।

धूप का एक टुकड़ा - हिंदी कविता / Dhoop ka ek tukada - Poem in Hindi

     प्रकृति की गोद में होने वाले असंख्य क्रीड़ा कलापों में से एक , धूप और जल तरंगों के बीच किस प्रकार स्वत: ही एक मिठास भरा आत्मीयता व कोमल संबंध स्थापित हो जाता है, उससे जुड़ी मृदुल भावनाओं से युक्त यह कविता आपके समक्ष प्रस्तुत है :-

dhoop ka ek tukada


 धूप का एक टुकड़ा

लहरों के संग खेलता ,
एक चमकीला धूप का टुकड़ा।
खुश होकर एक चंचल मन,
जैसे आईने में देखता हो मुखड़ा।

कभी लहरों के आगे भागता,
कभी लहरों के पीछे दौड़ता।
कभी करता जल को आलिंगन, 
जैसे अपनी हो पूरी धरा और गगन।

प्रात: काल जलधारा भी कुछ यूं मचल जाती,
धूप के नर्म, गोरे चितवन को देख कर।
कभी सांस रोके एकटक देखती,
कभी हिलोरे भरती,कभी गुदगुदाती हंस कर।

श्वेत कमल सी उजली धूप की काया,
प्रेम और मान पाकर खूब सारा।
तप कर अंग अंग फूले न समाता,
प्रेयसी जो है उसकी जलधारा।

किंतु, सांझ होते ही धूप के टुकड़े को,
घर वापसी की मजबूरी बड़ा अखरता।
बुझे मन से करके वायदा फिर आने को,
चल देता हौले से पीली - नारंगी छटा बिखेरता।

 चूं चूं चहचहाती खगों के मधुर स्वरों में 
 कहीं खो जाती तब कसक जलधारा की।
 प्रतीक्षा करती फिर शांत भाव से वियोग में,
 ओढ़कर आशा भरी मुस्कान, एक नई सुबह की।।

:- तारा कुमारी

कैसी लगी आपको ये कविता ? जरूर बताएं। 
पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।

More poems you may like :-

मैंने इस ब्लॉग / पत्रिका में हमारे आसपास घटित होने वाली कई घटनाक्रमों को चाहे उसमें ख़ुशी हो, दुख हो, उदासी हो, या हमें उत्साहित करतीं हों, दिल को छु लेने वाली उन घटनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है. कुछ को कविताओं का रूप दिया है, तो कुछ को लघुकथाओं का | इसके साथ ही विविध-अभिव्यक्ति के अंतर्गत लेख,कहानियों,संस्मरण आदि को भी स्थान दिया है। यदि आप भी अपनी रचनाओं के द्वारा ' poetry in hindi' कविताओं के संकलन का हिस्सा बनना चाहते हैं या इच्छुक हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं। (रचनाएं - कविता,लघुकथा,लेख,संस्मरण आदि किसी भी रूप में हो सकती हैं।) इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए पेज about us या contact us पर जाएं।

dosti/mitrata/friendship
March 13, 2022
0

Comments

Search

Theme images by Michael Elkan