POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। Guest post :- देखते देखते सब बदल जाएगा - हिंदी कविता / Dekhte dekhte sab badal jayega.- Hindi poem ...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
Guest post :-
Guest post :-
देखते देखते सब बदल जाएगा - हिंदी कविता / Dekhte dekhte sab badal jayega.- Hindi poem
अम्बेडकरनगर ,उत्तरप्रदेश से रचनाकार -रामबृक्ष बहादुरपुरी की कविता:-
देखते देखते सब बदल जाएगा
~~~~~~
आज का
हर समय
कल कहलाएगा
देखते देखते
सब
बदल जाएगा।
कभी वक्त तो
कभी हालात
जिंदगी में ना
फिर ये
कल आयेगा।
ना तू डर
हो निडर
चल कदम
दो कदम
ले तजुर्बा
सभी से
ना ये पल आएगा।
जीवन
डगर है
बड़ा
टेढ़ा -मेढ़ा,
कब मुड़ना
पड़ेगा
कब चलना है
सीधे
जैसा कर्म
वैसा फल पाएगा।
कहां कब
मिला है
पल भर में
सफलता,
चला जो
निरंतर
रुका न
कभी भी
संघर्षों से
ही हल आयेगा।
बदलना
तेरा भी
निरन्तर
है जारी
बदलने का
आयेगा
तेरा भी बारी
छोड़ सारी
दुनिया
तू भी चल जाएगा।
~~~~~
रचनाकार -
रामबृक्ष बहादुरपुरी
(अम्बेडकरनगर ,यू पी )
मो. न.- 9721244478
कैसी लगी आपको यह कविता ? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
More poems you may like written by रामबृक्ष बहादुरपुरी :-
More poems you may like from poetry in hindi:-
विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-(Poetry in Hindi)
Short - stories you may like :-(Poetry in Hindi)
COMMENTS