मां, कभी तुम सिर्फ मेरे लिए आ जाती! Maa kabhi tum sirf mere liye aa jati - a Hindi poem

POETRY IN HINDI  :- कविताओं का संकलन।

Maa kabhi tum sirf mere liye aa jati


मां,कभी तुम सिर्फ मेरे लिए आ जाती! Maa,kabhi tum sirf mere liye aa jati!

( हिंदी कविता / Hindi poem)

 एक बेटी की व्यथा को उकेरती ये कविता प्रस्तुत है जो ब्याही जाने के बाद सालों साल अपनी मां से नहीं मिल पाती।और मां के लिए चिंता मन में रखती तो है लेकिन कभी बयां नहीं कर पाती और एक छोटी सी ख्वाहिश हृदय में सब से छुपा कर संजो कर रखती है।


मां,कभी तुम सिर्फ मेरे लिए आ जाती!


~~~~~~

मुझे पता है मां,

तुम्हारी देह शिथिल हो चली है

आंखें भी जवाब देने लगी है

ऊंची आवाज ही सुन पाती हो तुम

अपने दुख सबसे छुपाती हो तुम।


मुझे पता है मां,

सत्तर बसंत पार कर लिए हैं तुमने

कई झंझावतों से जूझ लिया है तुमने

फिर भी अड़ी हो आंधियों में

फिर भी डटी हो जिंदगी की दौड़ में।


मुझे पता है मां,

टूटी - फूटी सी हो तुम

चोट खाई बिखरी - सी हो तुम

खुदको समेटा है तुमने जुड़कर तीसरी पीढ़ी से

वजूद और प्रेम सब जुड़ा है अब उन्हीं से।


मुझे पता है मां,

हर जिम्मेदारियों को तुमने निभाया है 

अपने पसीने और खून से परिवार को सींचा है

कपूत को भी अपने सीने से लगाया है

आग में झुलस कर खुदको पत्थर बनाया है।


मुझे पता है मां,

मेरी भी फिक्र करती हो तुम

लेकिन वक्त के थपेड़ों से दूर हो तुम

बहुत याद आती है मां तुम्हारी

डरती हूं भूल न जाना बेटी हूं दुलारी।


तुम्हें पता है मां? 

तुम्हारे स्नेह भरे दृष्टि के लिए मैं तरसती हूं 

कभी छोटे बच्चे की तरह तुमसे ख्वाहिशें रखती हूं

 कभी तुम्हारे मुरझाए चेहरे में खुशियों की चमक ढूंढ़ती हूं।

दिन- रात ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की कामना करती हूं।

 


कैसे तुम्हें बताऊं मां...

बरसों बीत जाते हैं तुम्हें देखे हुए जब 

लगता है मुझको पराया मायका  तब

काश, कुछ दिन सब कुछ छोड़कर

मां ,कभी तुम सिर्फ मेरे लिए आ जाती।

काश,कभी तुम सिर्फ मेरे लिए आ जाती।।

-----------------

:- तारा कुमारी

कैसी लगी आपको यह कविता ? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।

विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-



Short - stories you may like :-




मैंने इस ब्लॉग / पत्रिका में हमारे आसपास घटित होने वाली कई घटनाक्रमों को चाहे उसमें ख़ुशी हो, दुख हो, उदासी हो, या हमें उत्साहित करतीं हों, दिल को छु लेने वाली उन घटनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है. कुछ को कविताओं का रूप दिया है, तो कुछ को लघुकथाओं का | इसके साथ ही विविध-अभिव्यक्ति के अंतर्गत लेख,कहानियों,संस्मरण आदि को भी स्थान दिया है। यदि आप भी अपनी रचनाओं के द्वारा ' poetry in hindi' कविताओं के संकलन का हिस्सा बनना चाहते हैं या इच्छुक हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं। (रचनाएं - कविता,लघुकथा,लेख,संस्मरण आदि किसी भी रूप में हो सकती हैं।) इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए पेज about us या contact us पर जाएं।

life poem
October 06, 2022
0

Comments

Search

Theme images by Michael Elkan