POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
मैं प्रकृति सुंदरी हूं - हिंदी कविता/ main prakriti sundari hun - Hindi poem.
अम्बेडकरनगर ,उत्तरप्रदेश से रचनाकार -रामबृक्ष बहादुरपुरी की कविता:-
मैं प्रकृति सुंदरी हूं ~~~~~~
मनोरम मनोहर, छंटा वादियों की
सजी दुल्हन जैसी,प्रकृति सुंदरी हूं।
धजी हूं
बनी हूं
ठनी हूं
मन मोह लेती
सभी अजनबी की,
नीले गगन में
धरा पर मैं फैली
धरती गगन बीच
की, मैं परी हूं।
सजी दुल्हन जैसी
प्रकृति सुंदरी हूं।
हरी हूं
भरी हूं
मनोरम
झड़ी हूं
फैली हूं बनकर
मैं मन की मनोहर
कभी वादियों में
कभी पर्वत घाटी,
कभी बाग उपवन
की, मंजरी हूं।
सजी दुल्हन जैसी
प्रकृति सुंदरी हूं।
यहां हूं
वहां हूं
मैं सारे
जहां हूं
कभी हूं प्रीतम
कभी प्रीतमा में
कभी बहती नदियों
की कल कल सी ध्वनियां
कभी मंद मलया
पवन, बह चली हूं।
सजी दुल्हन जैसी
प्रकृति सुंदरी हूं।
बुरी हूं
भली हूं
खड़ी हर
घड़ी हूं
कभी बनके पतझड़
कभी बन बसंती
कभी बंद मकरंद
हूं कोंपलों में
कभी फूल कलियों
में खुशबू भरी हूं।
सजी दुल्हन जैसी
प्रकृति सुंदरी हूं।
नरम हूं
गरम हूं
मैं सक्षम
सुगम हूं
कभी उठती धारा
कभी हूं समंदर
कभी गिरती निर्झर
सी हूं पर्वतों से
कभी बनके पावन
मैं गंगा चली हूं।
सजी दुल्हन जैसी
प्रकृति सुंदरी हूं।
विविध हूं
सुविध हूं
मैं उत्तम
सुनिधि हूं
कभी ज्ञान विज्ञान
मन की हूं मंथन
कभी बनके सूरज
कभी शीतल चंदा
सदा के लिए मैं
रहस्य से भरी हूं।
सजी दुल्हन जैसी
प्रकृति सुंदरी हूं।
~~~~~~~
रचनाकार -
रामबृक्ष बहादुरपुरी
(अम्बेडकरनगर ,यू पी )
More poems you may like written by रामबृक्ष बहादुरपुरी :-
व्यवसाय- अध्यापक (प्राथमिक विद्यालय, गोण्डा, उत्तर प्रदेश)
1-प्रकाशित पुस्तकें - 1-मधुरिमा(काव्य संग्रह)
2-दो पल जीवन के (काव्य संग्रह)
3-कलम की गूंज (काव्यसंग्रह)
4-जीवन के इन्द्रधनुष ( काव्यसंग्रह)
5-माधुरी मुस्कान ( काव्यसंग्रह)
2-दो दर्जन से अधिक प्रकाशित साझा काव्य संग्रह पुस्तक व कई पत्रिकाओं में कविताएं प्रकाशित हो चुकी है।
3-भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई साहित्यिक मंच का अध्यक्ष।
4-हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय कबीर कोहिनूर अवार्ड २०२३ (दिल्ली में सम्मानित) से सम्मानित किए गए।
More poems you may like from poetry in hindi:-

Tara kumari
मैंने इस ब्लॉग / पत्रिका में हमारे आसपास घटित होने वाली कई घटनाक्रमों को चाहे उसमें ख़ुशी हो, दुख हो, उदासी हो, या हमें उत्साहित करतीं हों, दिल को छु लेने वाली उन घटनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है. कुछ को कविताओं का रूप दिया है, तो कुछ को लघुकथाओं का | इसके साथ ही विविध-अभिव्यक्ति के अंतर्गत लेख,कहानियों,संस्मरण आदि को भी स्थान दिया है। यदि आप भी अपनी रचनाओं के द्वारा ' poetry in hindi' कविताओं के संकलन का हिस्सा बनना चाहते हैं या इच्छुक हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं। (रचनाएं - कविता,लघुकथा,लेख,संस्मरण आदि किसी भी रूप में हो सकती हैं।) इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए पेज about us या contact us पर जाएं।
Comments
Post a Comment