POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। Guest post :- Hindi poem - Mai mitti ka deepak hun / हिंदी कविता - मैं मिट्टी का दीपक हूं । अम्बे...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
Guest post :-
Hindi poem - Mai mitti ka deepak hun / हिंदी कविता - मैं मिट्टी का दीपक हूं ।
अम्बेडकरनगर ,उत्तरप्रदेश से रचनाकार -रामबृक्ष बहादुरपुरी की कविता:-
मैं मिट्टी का दीपक हूं
नील गगन का तेज चमकता
ना तपता मैं सूरज हूं,
ना सहनशील ना हूं विशाल
ना धरती का धीरज हूं।
ऊॅंची ऊॅंची लहरों वाला
नही असीमित नीरधि हूं,
गगन चूमती पर्वतमाला
नही देव की क्षीरधि हूं।
नहीं क्षितिज सा धरा गगन का
आलिंगन अभिनंदन हूं
नहीं किसी भी तेज भाल पर
शीतलता का चंदन हूं।
ना मेरा पहचान बड़ा है
ना ज्योतिष ना ज्ञानी हूं,
ना प्रतीक ना चिह्न किसी का
ना मैं प्रेम निशानी हूं।
हर छोटे मजबूर घरों का
जीवन-आशा-रूपक हूं,
पड़ा हुआ कोने में जलता
मैं मिट्टी का दीपक हूं।
~~~~~
रचनाकार -
रामबृक्ष बहादुरपुरी
(अम्बेडकरनगर ,यू पी )
मो. न.- 9721244478
कैसी लगी आपको यह कविता ? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
COMMENTS