POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। इश्क - हिंदी कविता/Ishq - Hindi short poem इश्क़ ~~~~ इश्क़ को शिद्दत से महसूस करने के लिए, पास होन...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
इश्क - हिंदी कविता/Ishq - Hindi short poem
इश्क़
~~~~
इश्क़ को शिद्दत से महसूस करने के लिए,
पास होना ही जरूरी नहीं ।
ये तो वो एहसास है जो दूर होकर भी,
निभाने वाले निभा जाते हैं।।
आग दोनों तरफ बराबर लगी हो ,
तभी इश्क जिंदा रहे ये जरूरी नहीं।
एकतरफा इश्क़ भी आखिरी सांस तक,
निभाने वाले निभा जाते है।।
:- तारा कुमारी
(कैसी लगी आपको यह बाल कविता?जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।)
विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-
Short - stories you may like :-
Quotes on life and love:-(कोट्स ऑन लाइफ एंड लव)👇
Short - stories you may like :-
Quotes on life and love:-
(कोट्स ऑन लाइफ एंड लव)👇

COMMENTS