खुशियों की तलाश khushiyon ki talash - a hindi poem


POETRY IN HINDI  :- कविताओं का संकलन।

खुशियों की तलाश - हिंदी कविता / khushiyon ki talash - Hindi poem

(जीवन की उथल पुथल और खुशियों की तलाश नए- नए अनुभवों से पहचान कराती है।जो कभी खट्टे तो कभी मीठे भी होते हैं।)

Khushiyon ki talash

खुशियों की तलाश 

अक्सर पूरी उम्र गुजर जाती है

एक दूसरे को समझने और समझाने में।


अहंकार और मिथ्या दंभ 

आ जाते हैं अक्सर रिश्तों के साए में।


कभी गिरते कभी उठते हैं सब यहां

जीवन के पथरीले रास्ते में।


अजब है दोस्तों दास्तां यहां

जमाने के रिश्तेदारी और प्रेम में।


जो जैसा है उसे स्वीकार नहीं 

चाहिए सभी को  हर कोई अपने ही सांचे में।


जो संभल गया है समय रहते

हर दुख बदल गया है उसका सुख में।

वर्ना,

लोग कभी आधे तो कभी पौने ही

रह जाते हैं  खुशियों की तलाश में।

~~~~~

:- तारा कुमारी

(कैसी लगी आपको यह कविता?जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।)

विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-









मैंने इस ब्लॉग / पत्रिका में हमारे आसपास घटित होने वाली कई घटनाक्रमों को चाहे उसमें ख़ुशी हो, दुख हो, उदासी हो, या हमें उत्साहित करतीं हों, दिल को छु लेने वाली उन घटनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है. कुछ को कविताओं का रूप दिया है, तो कुछ को लघुकथाओं का | इसके साथ ही विविध-अभिव्यक्ति के अंतर्गत लेख,कहानियों,संस्मरण आदि को भी स्थान दिया है। यदि आप भी अपनी रचनाओं के द्वारा ' poetry in hindi' कविताओं के संकलन का हिस्सा बनना चाहते हैं या इच्छुक हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं। (रचनाएं - कविता,लघुकथा,लेख,संस्मरण आदि किसी भी रूप में हो सकती हैं।) इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए पेज about us या contact us पर जाएं।

hope
November 02, 2023
0

Comments

Search

Theme images by Michael Elkan