POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। ( Short-Hindi poem) Guest post :- चांद से गुफ्तगू - हिंदी शॉर्ट/ छोटी कविता।Chaand se guftagu - Hindi...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
( Short-Hindi poem)
Guest post :-
चांद से गुफ्तगू - हिंदी शॉर्ट/ छोटी कविता।Chaand se guftagu - Hindi short poem.
हरियाणा (चरखी दादरी) से विनोद शर्मा की कविता:-
चांद से गुफ्तगू..
मैं चांद से
गुफ्तगू रोज करता हूँ,
उससे तेरी बातें रोज करता हूँ।
तू दीदार को आता नहीं,
मगर मैं छत पर तेरा इंतजार
रोज करता हूँ।
मैं चांद से..........
गुफ्तगू रोज करता हूँ।
तेरे सुर्ख लबों का
जिक्र रोज करता हूँ,
तेरे तबस्सुम की
फिक्र रोज करता हूँ,
तेरी तस्वीर सिरहाने रख कर सोता हूँ,
तेरे ख्वाब रोज देखता हूँ।
मैं चांद से.......
गुफ्तगू रोज करता हूँ।
तेरे ख्यालों में गुम रहता हूँ,
तेरे सामने चुप रहता हूँ,
तूझे कितना चहाता हूँ
पूछ लो एक दफा चांद से
मैं बयां इससे अपना हाल ए दिल
रोज करता हूँ।
मैं चांद से ......
गुफ्तगू रोज करता हूँ।।
~~~~~~
:-Vinod sharma
( Charkhi dadri, Haryana)
कैसी लगी आपको यह कविता ? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
More poems you may like from poetry in hindi:-
विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-
Short - stories you may like :-
COMMENTS