POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। ( Short-Hindi poem) (चलती फिरती जिंदगी - हिंदी कविता/ Chalti phirti jindagi - Hindi Short poem) कहते ह...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
( Short-Hindi poem)
(चलती फिरती जिंदगी - हिंदी कविता/ Chalti phirti jindagi - Hindi Short poem)
कहते हैं,चलने का नाम है - जिंदगी।दौड़ती भागती जिंदगी कभी कभी भावनात्मक रूप से रुक जाती है ..समय तो तेजी से गुजरता रहता है लेकिन हम कहीं किसी मोड़ पर स्थिर हो जाते हैं।बस सांसे चलती हैं और जिंदा होते हैं।लेकिन जिंदादिली नहीं रहती। उन कुछ क्षणों को बयां करती ये छोटी सी कविता प्रस्तुत है:-
चलती फिरती जिंदगी
~~~~~~~~
टूटा था एक आंसू मेरी पलकों से
रूठा था दिल सीने में खुद ही से।
संजोया था जो एक ख्वाब कहीं पे
बिखरा है आज यूं जमीं- आसमां पे।
थम सी गई है चलती फिरती जिंदगी
मुस्कुराहटों से किसने की है ये दिल्लगी।
जब्त कर लिया है अब ,हर दुखती रग को
रिसते हैं ज़ख्म फिर भी, बस जीते हैं जीने को।
~~~~~~~
:- तारा कुमारी
( कैसी लगी आपको यह कविता?जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।)
COMMENTS