POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
जीवनसंगिनी /पत्नी /Life partner - हिन्दी कविता/Hindi poem
जीवन में एक रिश्ता बड़ा ही अनूठा होता है :- पति - पत्नी का रिश्ता। इस संबंध की डोर जितनी कोमल होती है, उतनी ही मजबूत भी। पति - पत्नी का संबंध तभी सार्थक होता है जब उनके बीच प्रेम सदा तरोताजा बनी रहे।
इन्हीं कोमल भावनाओं के साथ यह कविता प्रस्तुत है जिस में एक पति ने अपनी जीवनसंगिनी के लिये अपने कोमल भावनाओं को अभिव्यक्त किया है।
जीवनसंगिनी
मेरी साँसे हो तुम
मेरी धड़कन हो तुम..
मेरी अर्धांगिनी,
मेरी जीवनसंगिनी।
मेरी जीवनसंगिनी।
मेरे जीवन का आधार हो,
सात जन्मों का प्यार हो।
माना कि थोड़ी अकड़ती हो तुम,
माना कि थोड़ी जिद्दी हो तुम।
पर तुम ही मेरा साज हो,
तुम ही मेरा नाज हो।
हर सुख दुख की साथी तुम,
मेरे लड़खड़ाते कदमों का सहारा तुम।
बिन तेरे मैं था अधूरा-सा,
करते हो तुम मुझे पूरा-सा।
तू मेरी आदत, तू मेरा संबल
तू मेरी मनमीत, तू मेरी गजल।
तेरे आने से खिला नन्हा पुष्प आंगन में,
है तुझसे अब अटूट रिश्ता जीवन में।
करता हूं मैं दिल से स्वीकार,
हाँ, तुझसे है बेइंतेहा प्यार।
मैं दीया और तू है बाती
है दुआ ये..
रहे सदा तू, मेरी ही जीवन साथी।।
(स्वरचित)
:-तारा कुमारी
कैसी लगी आपको यह कविता ? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
More poems you may like:-

Tara kumari
मैंने इस ब्लॉग / पत्रिका में हमारे आसपास घटित होने वाली कई घटनाक्रमों को चाहे उसमें ख़ुशी हो, दुख हो, उदासी हो, या हमें उत्साहित करतीं हों, दिल को छु लेने वाली उन घटनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है. कुछ को कविताओं का रूप दिया है, तो कुछ को लघुकथाओं का | इसके साथ ही विविध-अभिव्यक्ति के अंतर्गत लेख,कहानियों,संस्मरण आदि को भी स्थान दिया है। यदि आप भी अपनी रचनाओं के द्वारा ' poetry in hindi' कविताओं के संकलन का हिस्सा बनना चाहते हैं या इच्छुक हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं। (रचनाएं - कविता,लघुकथा,लेख,संस्मरण आदि किसी भी रूप में हो सकती हैं।) इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए पेज about us या contact us पर जाएं।
Related Posts
Poem
June 02, 2020
5
Good
ReplyDeleteThank you
DeleteBeautifully written..
ReplyDeleteThank you..
DeleteSundar rachna.
ReplyDelete