Poetry in Hindi - short stories.
Tamanna (hindi short stories)/तमन्ना ( हिंदी छोटी कविता) - दिल को छूने वाली एक छोटी कहानी।
(कई बार हम अपने आस पास जो कुछ होता है उसकी कद्र नहीं करते और उसकी उपेक्षा कर देते हैं |किन्तु, उसकी अहमियत उन लोगों की नजरों से देखनी चाहिए जो उस कमी से गुज़रते हुए जीते हैं |आज ऐसी ही एक कहानी आप सब के सामने है।)
तमन्ना
तमन्ना, प्यारी-सी 4 वर्ष की एक छोटी सी बच्ची है। जिसकी दुनिया उसकी नानी और एक मामा तथा एक मौसी मे सिमटी हुई है। उसकी माँ उसे जन्म देते ही भगवान को प्यारी हो गयी थी। नन्ही अबोध बच्ची को जन्म लेेते ही बिन मां की देख सबकी आंखों में आंसू थे।
उसके और भी भाई - बहन थे, पिता भी थे किंतु तमन्ना की नानी ने स्वयं बच्ची के लालन - पालन का बीड़ा उठाने का फैैसला लिया। तब से तमन्ना अपनी नानी के घर में ही पली - बढ़ी और घर के सभी सदस्यों याने मामा, मौसी, नानी के आँखों की तारा बन गई। तमन्ना के नानाजी पहले ही गुज़र चुके थे। तमन्ना, अपनी नानी को ही माता-पिता का दर्जा देती है और उससे अथाह स्नेह और ममता प्राप्त करती है।
मामा भी कुछ कम नहीं थे। तमन्ना के साथ खूब मस्ती करते। उसके साथ बच्चे बन जाते। कभी कटहल दिखाकर तमन्ना को भ्रमित करते कि देखो तुम्हारे लिए इतनी बड़ा लीची लाया हूँ। लेकिन तमन्ना भी बुद्धिमान थी, तुरंत ही समझ जाती और कहती - "मामाजी आप मुझे बुद्धू ना बनाओ। मुझे सब पता है। यह लीची नहीं है, यह तो लीची की तरह बस दिखता है। लीची तो छोटे- छोटे लाल - लाल होते हैं "।
मामाजी यह सुनकर जोर जोर से हँसते और तमन्ना को प्यार से अपनी गोद मे उठा लेते।
तमन्ना अपनी मौसी सीमा के साथ खेला करती। घर में लुका-छिपी खेलना उसे बहुत पसंद था।
तमन्ना के पिता कभी कभार मिलने आया करते थे। तमन्ना, पिता से मिलती लेकिन उसके लिए तो जैसे उसकी नानी माँ ही सबसे प्यारी दुनिया थी।
एक दिन तमन्ना सो रही थी। उसी बीच पड़ोस के वर्मा जी की पत्नी घर आयी। उसकी बेटी की शादी तय हो गयी थी। उसी सिलसिले में वह तमन्ना की नानी जी को अपने घर लेने आयी थी। तमन्ना के मामाजी घर पर नहीं थे। मौसी अपने कमरे में सो रही थी। तमन्ना की नानी ने सीमा को हिलाकर उठाते हुए अपने जाने की बात बतायी और तमन्ना का ख्याल रखने की हिदायत देते हुए तमन्ना को सोता हुआ छोड़कर घर से निकल गयी।
कुछ देर बाद तमन्ना की नींद टूट गयी। उनिंदी आंखों से आस-पास नानी को ना पाकर मौसी के कमरे मे गयी। मौसी को सोती देखकर वह चुपचाप वहीँ बिस्तर पर पास ही बैठ गयी। कुछ देर बाद जब सीमा की आंख खुली तो उसने तमन्ना को अपने करीब सोता हुआ पाया।
उस दिन तमन्ना की नानी को घर वापस आने में काफी देर हो गयी।
तमन्ना को उसकी मौसी ने ही खाना खिलाया। जब रात को सोने का वक्त हुआ तब तमन्ना की नानी घर वापस आयीं।
आज पहली बार तमन्ना ने इतनी देर अपनी नानी के बगैर गुजारा था।
नानी को देखते ही तमन्ना उसकी गोद मे चली गयी। नानी उसके माथे को चूमकर प्यार कर ही रहीं थीं कि तमन्ना ने भोलेपन से अपने छोटे- छोटे दोनों हाथों में नानी के चेहरे को अपने हाथों में लेेते हुए पूछा - "नानी, अगर आप नहीं रहोगी तो मैं किसके साथ रहूँगी?"
नानी यह सुनते ही खामोश सी हो गयी। उसका कलेजा धक - सा कर गया।
उसके इस सवाल मे "नहीं रहोगी" का मतलब बहुत गहरा था। वो एक मासूम छोटी बच्ची थी लेकिन शायद उसके बालमन मे जीवन - मृत्यु की अनकहा समझ उसके मनोमस्तिष्क मे कहीं विद्यमान था। ये बात नानी के हृदय को झकझोर देने वाला था.
तमन्ना को उसकी नानी ने कसकर अपने सीने से भींच लिया।
" क्यूं नहीं रहूँगी मैं? जब तक तुम होगी मैं भी हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी"- कहते हुए नानी तमन्ना को गले से लगाकर उसकी पीठ सहलाने लगी।
तमन्ना थोड़ी ही देर मे नानी के स्नेहिल स्पर्श और दुलार पाकर नींद के आगोश मे चली गयी.
और तमन्ना की नानी के कानों मे तमन्ना के पूछे गए सवाल और शब्द गूंजते रहे..
:- तारा कुमारी
रांची,झारखंड।
कैसी लगी आपको ये कहानी ? जरूर बताएं।
पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
More poems you may like from poetry in hindi :-
विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-

Tara kumari
मैंने इस ब्लॉग / पत्रिका में हमारे आसपास घटित होने वाली कई घटनाक्रमों को चाहे उसमें ख़ुशी हो, दुख हो, उदासी हो, या हमें उत्साहित करतीं हों, दिल को छु लेने वाली उन घटनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है. कुछ को कविताओं का रूप दिया है, तो कुछ को लघुकथाओं का | इसके साथ ही विविध-अभिव्यक्ति के अंतर्गत लेख,कहानियों,संस्मरण आदि को भी स्थान दिया है। यदि आप भी अपनी रचनाओं के द्वारा ' poetry in hindi' कविताओं के संकलन का हिस्सा बनना चाहते हैं या इच्छुक हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं। (रचनाएं - कविता,लघुकथा,लेख,संस्मरण आदि किसी भी रूप में हो सकती हैं।) इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए पेज about us या contact us पर जाएं।
Related Posts
Short-story
April 24, 2020
5
दिल को स्पर्श कर गई ये कहानी।तमन्ना का नानी से इतने समय तक दूर रहना उसे एक कटु सत्य के करीब ले आया।नानी भी इस दर्द को समझ चुकी थी।
ReplyDeleteThanks..
DeleteSuprb, heart touching
ReplyDeleteहृदय स्पर्शी .. बहुत सुंदर
ReplyDeleteआपका आभार
Delete