सरहुल का त्यौहार / सरहुल पर्व पर कविता sarhul parv par kavita - a Hindi poem

 Poetry in Hindi - कविताओं का संकलन।

सरहुल का त्यौहार / सरहुल पर्व पर कविता - हिंदी कविता।

Sarhul ka tyohaar/Sarhul parv - Hindi poem

प्रकृति पर्व ,सरहुल (आदिवासियों का एक मुख्य त्योहार)पर एक छोटी सी कविता आप सब के समक्ष प्रस्तुत है। सरहुल का त्यौहार,पतझड़ के ठीक बाद बसंत ऋतु में सभी  विभिन्न जनजातियों के लिए ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लेकर आता है। आशा है, आप सब को पसंद आएगी।
Sarhul parv par hindi kavita

सरहुल का त्यौहार / सरहुल पर्व पर कविता - हिंदी कविता।

-------------------

हरे हरे सरई पत्ते चमकते हैं,

सफेद फूल के गुच्छ भी दमकते हैं।

 

 देख प्रकृति की मनमोहक हरियाली ,

 बच्चे, स्त्री - पुरुष सबके मन प्रफुल्लित होते हैं। 


पतझड़ साथ ले गई थी सबके दुख,

अब देखो, बसंत लेकर सुख आई है।


जंगल भी समृद्ध होकर इतरा रही है,

कोयल भी हर्षित कूक रही है।


मंजर लग गए आंबा की डाली में,

देखो, चेहरे की खुशी हसीं ठिठोली में।


लाल पाड़ की साड़ी है ओजपूर्ण,

सफेद रंग  शालीनता की  निशानी है।


सरना स्थल की शोभा बढ़ा रही है जो

वो झंडा, लाल सफेद पट्टी वाली  है।


जहां बीचों बीच सखुआ के फूल सजते हैं

मां सरना,मां चाला ,धर्मेश की कहानी है।


दुनिया को मानवता और भाईचारा ,

प्रकृति की रक्षा करना सिखलाती है।


ये सरहुल, हर वर्ष वसंत में आती है।

नववर्ष की सौगात झोली में भर जाती है।।

-----------------------------

:- तारा कुमारी

कैसी लगी आपको सरहुल पर्व / फेस्टिवल ऑफ झारखंड से जुड़ी यह छोटी सी कविता ? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।

इन्हें भी जानें :-

विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-

मैंने इस ब्लॉग / पत्रिका में हमारे आसपास घटित होने वाली कई घटनाक्रमों को चाहे उसमें ख़ुशी हो, दुख हो, उदासी हो, या हमें उत्साहित करतीं हों, दिल को छु लेने वाली उन घटनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है. कुछ को कविताओं का रूप दिया है, तो कुछ को लघुकथाओं का | इसके साथ ही विविध-अभिव्यक्ति के अंतर्गत लेख,कहानियों,संस्मरण आदि को भी स्थान दिया है। यदि आप भी अपनी रचनाओं के द्वारा ' poetry in hindi' कविताओं के संकलन का हिस्सा बनना चाहते हैं या इच्छुक हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं। (रचनाएं - कविता,लघुकथा,लेख,संस्मरण आदि किसी भी रूप में हो सकती हैं।) इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए पेज about us या contact us पर जाएं।

Festival
April 05, 2022
2

Comments

Post a Comment

Search

Theme images by Michael Elkan