Poetry in hindi - कविताओं का संकलन। Guest post :- नागपुर(महाराष्ट्र) से हेमन्त गर्ग (हेमू) की कविता: - कविता/ नज़्म/ ग़ज़ल: तूने पूछा नहीं.....
Poetry in hindi - कविताओं का संकलन।
Guest post :-
नागपुर(महाराष्ट्र) से हेमन्त गर्ग (हेमू) की कविता: -
कविता/ नज़्म/ ग़ज़ल:
तूने पूछा नहीं..
~~~~~~~~
तूने पूछा नहीं, मैंने बोला नहीं।।
उस कठिन बात को , दिल पे आघात को।।
बस इसी बात पे, साथ चल भी दिये
झूम के गा लिये, नींद आ भी गई।।
कितना मुश्किल था, कोई करता नही,
तूने कैसे किया, मैंने समझा नहीं।।
उस कठिन बात को, दिल पे आघात को।
तूने पूछा नहीं,मैंने बोला नहीं।।
बस इसी बात से, मंजिले मिल गई
मुश्किलें कट गई, बदलियाँ छट गई।।
तूने पूछा नहीं, तूने बोला नहीं।।
ये जहर तो नही, पर हाँ कम भी नहीं।।
तूने कैसे पीया, मैंने समझा नहीं।।
उस कठिन बात को, दिल पे आघात को।
तूने पूछा नहीं, मैंने बोला नहीं।।
बस इसी बात पे, दिल बहल भी गया,
साँस चल भी पड़ी, बात बन भी गई।।
उस कठिन बात को, दिल पे आघात को।
तूने पूछा नहीं, मैंने बोला नहीं।।
————————
कविता/ नज़्म/ ग़ज़ल:
देखती है हसीना, नज़र भर कर अक्सर।।
जानना चाहती है, वो भी तो अक्सर।।
आँखे ही नहीं, कातिल
देखना भी कातिल, होता है, अक्सर।।
जाने क्यों तन्हा मिलती है,
साथ में सहेली, भी होती है, अक्सर।।
मुस्कराना भी उसका ग़ज़ब कर गया है
अदायें भी, कातिल, होती है अक्सर।।
बोलने की तो कोई जरूरत नहीं है
करती है बयां आंखे कहानी को अक्सर।।
मुहब्बत को होना तो आसां बहुत है,
बयां फ़िर भी जाने ये होती नहीं है,
चुप्पी ही बेहतर होती है,अक्सर।।
तुम्हें हम ना जाने, हमें तुम ना जानो।।
तो बेहतर रहेगा,
रास आती नही है, मुहब्बत ये अक्सर।।
देखती है हसीना, नज़र भर कर अक्सर।।
जानना चाहती है, वो भी तो अक्सर।।
————————
Poet:- हेमन्त गर्ग "हेमू"
नागपुर,महाराष्ट्र।
कैसी लगी आपको यह गीत/कविता/नज़्म/ग़ज़ल? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
More poems you may like from poetry in hindi:-
COMMENTS