विविध अभिव्यक्ति
शिक्षक दिवस (Teacher's Day)
शिक्षक दिवस( Teacher's Day) कब मनाया जाता है?
जब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने , उनके कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे संपर्क किया और उनका जन्मदिन (05सितम्बर को) मनाने की अनुमति मांगी। तब उन्होंने कहा कि जन्मदिन मनाने के बजाय यदि इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह उनके लिए बड़े ही गर्व की बात होगी।
तब से पूरे भारत में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस का क्या महत्व है?
शिक्षक दिवस, शिक्षकों के लिए ही नहीं विद्यार्थियों के लिए लिए भी एक विशेष एवं महत्वपूर्ण दिन है।
विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-

Tara kumari
मैंने इस ब्लॉग / पत्रिका में हमारे आसपास घटित होने वाली कई घटनाक्रमों को चाहे उसमें ख़ुशी हो, दुख हो, उदासी हो, या हमें उत्साहित करतीं हों, दिल को छु लेने वाली उन घटनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है. कुछ को कविताओं का रूप दिया है, तो कुछ को लघुकथाओं का | इसके साथ ही विविध-अभिव्यक्ति के अंतर्गत लेख,कहानियों,संस्मरण आदि को भी स्थान दिया है। यदि आप भी अपनी रचनाओं के द्वारा ' poetry in hindi' कविताओं के संकलन का हिस्सा बनना चाहते हैं या इच्छुक हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं। (रचनाएं - कविता,लघुकथा,लेख,संस्मरण आदि किसी भी रूप में हो सकती हैं।) इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए पेज about us या contact us पर जाएं।
Very knowledgeable lines
ReplyDeleteThank you.
Delete